HNN/ मंडी
जिला मंडी में एक ट्रैक्टर की दूसरे ट्रैक्टर के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। बता दे मामला जिला मंडी के चक्कर पेट्रोल पंप का है। ट्रैक्टर चालक (HP 80T- 1122) नरेश कुमार पुत्र सुखराम गांव गडसौल डाकघर बडसू तहसील बल्ह जिला मंडी ने सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर को टक्कर मार दी।
हादसे में नरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे स्थानीय लोगों द्वारा मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर उनके परिजनों को सौंप दिया है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि जिला मंडी में पेश आए दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





