HNN/ ऊना
जिला ऊना में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला है जिसे देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। हालांकि व्यक्ति की मौत किन कारणों से हुई है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। बता दे मामला मंगलवार सुबह ऊना-सन्तोषगढ़ रोड पर मिनी सचिवालय के समीप स्थित कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक शाखा ऊना का है।
जहां एक अज्ञात व्यक्ति बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ था जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि व्यक्ति की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की मौत किन कारणों से हुई है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





