लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ युवक का शव, आज होनी थी शादी

SAPNA THAKUR | 25 अक्तूबर 2021 at 10:05 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ चंबा

चंबा जिले के पुलिस थाना डलहौजी के तहत आने वाले गांव मैगजीन (बैली) में बीते कल एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है। 30 वर्षीय बलबीर सिंह पुत्र स्वर्गीय रुमाल सिंह उपमंडल की बैली पंचायत के ढुंढियारा गांव का निवासी है तथा पीडब्ल्यू में सेवानिवृत्त था।

बताया जा रहा है कि किसी ने बाबा लखदाता मंदिर के समीप रास्ते के किनारे युवक का शव पड़ा हुआ देखा। इस बाबत जानकारी युवक के परिजनों और पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा युवक के शव को कब्जे में लिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वहीं दूसरी तरफ जब युवक के परिजनों से पूछताछ की गई तो पता चला कि युवक काम के सिलसिले में घर से निकला था परंतु देर तक भी वापस नहीं लौटा। बेटे की आज शादी होनी थी इसी बीच उसका शव बरामद हुआ। ऐसे में शादी की खुशी का माहौल मातम में बदल गया।

उधर खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल डलहौजी में पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का असली खुलासा हो पाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें