HNN/ संगड़ाह
बर्फ से प्रभावित संगड़ाह-चौपाल मार्ग पर शनिवार को 8वें दिन हरिपुरधार तक छोटे वाहन चल पड़े। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह के अनुसार सड़क के शेष हिस्से से बर्फ हटाने का काम आज पूरा हो जाएगा। इस सड़क पर हालांकि शनिवार बाद दोपहर से छोटी गाड़ियां चल पड़ी है, मगर बस आपरेटर्स व एचआरटीसी के चालकों के अनुसार सड़क के बड़े वाहनों के चलने लायक होने मे अभी 3-4 दिन और लग सकते हैं।
सड़क से पूरी तरह बर्फ न हटने, दोनों हिस्सों मे बर्फ के ढेर के चलते पासिंग की जगह न होने तथा फिलसन के चलते यहां वाहन हादसों का अंदेशा भी बढ़ गया है। विभाग के अनुसार संगड़ाह-गत्ताधार, नौहराधार-हरिपुरधार व संगड़ाह-नौहराधार सड़कों पर पहले ही बर्फ हटाई जा चुकी है।
भारी बर्फबारी के बाद उपमंडल संगड़ाह की तीन मुख्य सड़कों अथवा साथ लगती वादियों मे रविवार को पर्यटकों की काफी भीड़ देखी जा रही है तथा शनिवार को विकेंड के चलते आम दिनों से कहीं ज्यादा बाहरी राज्यों के वाहन यहां देखे गए।
क्षेत्र में सबसे ज्यादा संख्या हरियाणा की गाड़ियों की देखी गई, जबकि चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब व उत्तराखंड आदि राज्यों के साथ-साथ सिरमौर जिला के नाहन व पांवटा आदि क्षेत्रों से भी सैंकड़ों लोग बर्फ देखने के लिए पहुंच चुके हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि, संगड़ाह-चौपाल मार्ग के शेष हिस्से से भी कल तक बर्फ हटाने का काम लगभग पूरा हो जाएगा।