गांव के सरकारी स्कूलों मे पढ़े छात्रों को मिली कामयाबी
HNN / संगड़ाह
उपमंडल संगड़ाह के 5 गांव के आधा दर्जन होनहार युवा हिमाचल चयन आयोग द्वारा ली गई शास्त्री परीक्षा मे चयनित हुए। संगड़ाह पंचायत के गांव डाहर से जहां विजय शर्मा पुत्र ब्रह्मानंद शर्मा व अनिल पुत्र कृष्णानंद चयनित हुए। वही भाटन गांव से प्रोमिला पुत्री भीम सिंह, टिक्कर से रविदत्त पुत्र धर्म सिंह, बाऊनल से सुनिधि पुत्री मुल्तान कमल व काठियोग से पंकज पुत्र रणवीर सिंह उक्त परीक्षा में चयनित हुए है।
गांव के सरकारी स्कूलों में पढ़े उक्त छात्रों के शास्त्री परीक्षा में चयनित होने से इनके साथ पढ़ने वाले अन्य छात्रों को भी प्रोत्साहन मिला। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कुल 603 पदों के लिए उक्त परीक्षा ली गई थी, जिसमे से जानकारी के अनुसार गुरुवार को 582 के परिणाम जारी हुए।