HNN/ संगड़ाह
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मंगलवार को तीसरे दिन भी पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप रही। कस्बे में पानी न मिलने से साधन संपन्न लोग जहां निजी गाड़ियों से पानी की राशनिंग कर रहे हैं, वहीं अन्य लोग एक से 2 किलोमीटर दूर जाकर प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढो रहे हैं। कपड़े धोने व नहाने के लिए पानी का गंभीर संकट पैदा हो गया हैं।
व्यापार मंडल संगड़ाह ने जल विभाग और प्रशासन से पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की। विभाग के कनिष्ठ अभियंता संतोष शर्मा व सहायक अभियंता अनिल चौहान के अनुसार क्षतिग्रस्त हुई मेन लाइन की मरम्मत की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आज से नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841