HNN/संगड़ाह
जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां कालथ में एक टाटा टियागो कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है जबकि युवती घायल हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान मुकेश सुपुत्र जीत सिंह गांव मंडोली संगड़ाह के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक और युवती कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान जब वह संगड़ाह से कुछ किलोमीटर दूर कालथ में पहुंचे तो उनकी टाटा टियागो कार (HP 792309) अचानक ही सड़क से लुढ़क कर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार मुकेश मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती रजाना घायल हुई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
युवती को ददाहू अस्पताल से नाहन मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर किया गया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल द्वारा मामले की पुष्टि की गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group