कम से कम 23 कर्मचारियों की मौत के बाद गोवा के अर्पोरा गांव स्थित नाइट क्लब हादसे को लेकर राज्य में चिंता बढ़ गई है। आग सिलेंडर विस्फोट से लगी और दम घुटने की घटनाओं ने स्थिति और गंभीर बना दी।
गोवा
नाइट क्लब में देर रात लगी आग से बड़ी जनहानि
अर्पोरा गांव स्थित नाइट क्लब में शनिवार देर रात आग लग गई, जिसमें क्लब के 23 कर्मचारियों की मौत हो गई। पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार के अनुसार आग गैस सिलेंडर फटने से लगी, जिसके बाद धुआं तेजी से फैल गया। कई लोगों की मौत आग की लपटों से जबकि कुछ की दम घुटने से हुई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
क्लब के भीतर उस समय बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे
पुलिस ने बताया कि हादसे के समय क्लब अत्यधिक भीड़भाड़ वाला था, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। मृतकों में 20 पुरुष और 3 महिलाएँ शामिल हैं। कुछ पर्यटक भी घटनास्थल पर मौजूद थे जिनके हताहत होने की आशंका जताई गई है।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आदेश दिए जांच के
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत रात में ही मौके पर पहुँचे। उन्होंने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि सुरक्षा मानकों में लापरवाही पाई गई तो कड़ी कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि मरने वालों में 3–4 पर्यटक भी हो सकते हैं।
पूरी रात चला रेस्क्यू ऑपरेशन
दमकल विभाग और पुलिस टीमों ने रातभर राहत-बचाव कार्य चलाया। धुएँ और तेज लपटों ने रेस्क्यू को चुनौतीपूर्ण बना दिया, लेकिन कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
स्थानीय विधायक माइकल लोबो ने कहा कि आग पर काबू पाने में पूरी रात लगी और अब सभी नाइट क्लबों का फायर सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





