शुक्रवार देर रात मंडी जिले के औट थाना क्षेत्र में बोलेरो पिकअप ने पैदल युवक को कुचल दिया। घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मंडी
तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप ने मारी टक्कर, घटनास्थल से फरार
मंडी जिले के औट थाना क्षेत्र में नैशनल हाईवे-03 पर देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। पैदल घर लौट रहे बंटी नामक युवक को तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप ने जोरदार टक्कर मारी और चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अस्पताल ले जाते समय गई जान, पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलते ही औट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
सीसीटीवी खंगाले जा रहे, आरोपी की तलाश जारी
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस टीम हाईवे से जुड़े मार्गों और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, ताकि वाहन व चालक का पता जल्द लगाया जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





