लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

संगड़ाह में खाई में गिरा 38 वर्षीय जेबीटी शिक्षक, मौत

PARUL | May 21, 2024 at 3:54 pm

HNN/संगड़ाह

जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां 38 वर्षीय जेबीटी अध्यापक की खाई में गिरने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान विजय सिंह के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विजय सिंह रोजाना की तरह स्कूल जाने से पहले गांव के मंदिर में पूजा करने गया था।

इस दौरान रास्ते में अचानक ही उसका पैर फिसला और वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे की खबर लगते ही उसे उपचार के लिए संगड़ाह अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

विजय सिंह अपने पीछे 4 बच्चे छोड़ गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद राहत राशि जारी की जाएगी। एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने हादसे की पुष्टि की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841