लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

संगड़ाह में कल प्रदर्शन करेगी किसान सभा

SAPNA THAKUR | Nov 24, 2021 at 12:35 pm

HNN/ संगड़ाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानून वापिस लिए जाने का हालांकि किसान सभा की जिला सिरमौर इकाई ने स्वागत किया है, मगर संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे। किसान सभा अब किसानों के अन्य मुद्दों के साथ-साथ महंगाई व स्थानीय मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी। इसी कड़ी में आगामी 25 नवम्बर को उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में प्रदर्शन किया जाएगा।

किसान सभा जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा ने कहा कि एमएसपी गारंटी, क्षेत्र की बदहाल सड़कों व शिक्षण तथा स्वास्थ्य संस्थानों में खाली पदों को लेकर रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में प्रदर्शन किया जाएगा। संगड़ाह में 10 साल से लंबित 7 करोड़ के अस्पताल भवन व क्षेत्रवासियों से भाजपा नेताओं द्वारा किए गए चुनावी वादे पूरे न होने का मुद्दा भी प्रदर्शन में उठाया जाएगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841