HNN/संगड़ाह
जिला सिरमौर में उपमंडल संगड़ाह के तहत आने वाले लोहारा-टिकरी गांव में एक हादसा पेश आया है। यहां करंट लगने से एक विद्युत कर्मी घायल हो गया है। घायल की पहचान 55 वर्षीय जीवन सिंह के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जीवन सिंह कनिष्ठ अभियंता व अन्य किसी कर्मचारी की गैर मौजूदगी में लाइन पर अकेले काम कर रहा था।
इसी दौरान वह अचानक ही करंट की चपेट में आ गया और करीब 100 फीट दूर खाई में जा गिरा। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के समय वहां मौजूद भगवान सिंह व रमेश कुमार तुरंत उसकी मदद के लिए वहां पहुंचे तो वह बेहोश पड़ा था। जिसके बाद उसे उपचार के लिए दादाहु अस्पताल ले जाया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया। इस बारे में विभाग के एसडीओ व जेई से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि करंट लगने व गिरकर घायल हुआ जीवन सिंह बयान देने की हालत में नहीं है। अस्पताल से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group