HNN/संगड़ाह
जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव लोहारा-टिकरी में करंट की चपेट में आने से घायल हुए विद्युत कर्मी ने पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया है। मृतक की पहचान 55 वर्षीय जीवन सिंह के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि 3 फरवरी को जीवन सिंह कनिष्ठ अभियंता व अन्य किसी कर्मचारी की गैरमौजूदगी में ट्रांसफर पर अकेले ही काम कर रहा था। इस दौरान वह करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। इसके बाद जीवन सिंह ट्रांसफर पर करंट लगने से करीब 100 फीट नीचे खाई में लुढ़क गया था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसके बाद दो लोगों द्वारा उसे अस्पताल पंहुचाया था। अब पीजीआई चंडीगढ़ में में उसने दम तोड़ दिया है। उधर, डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि विद्युत कर्मी जीवन सिंह के पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार को ही संगड़ाह से पुलिस टीम चंडीगढ़ पंहुच गई थी और मामले की जांच जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group