HNN/संगड़ाह
जिला सिरमौर में उपमंडल संगडाह के शिवपुर गांव में तेंदुए ने तीन गायों को मौत के घाट उतार दिया है। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने वन विभाग व प्रशासन से पीड़ित दिनेश कुमार पुत्र दयाल को मुआवजा राशि देने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेंदुए ने दिनेश कुमार की पशुशाला में घुसकर तीन गायों को अपना निवाला बनाया है।
गौरतलब की 18 नवंबर को क्षेत्र के बराड़ी गांव में तेंदुए ने भीम सिंह नामक किसान पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया था। इसके बाद समीपवर्ती बोगधार गांव में 14 नवंबर को वन विभाग द्वारा लगाए पिंजरे में एक तेंदुए को पकड़ा गया था और दूर जंगल में छोड़ा गया था।
पिछले कुछ अरसे से उपमंडल संगड़ाह के गांव अंधेरी, कशलोग, डुंगी व धमास आदि में भी यह हिंसक जानवर डेढ़ दर्जन पालतू पशुओं को अपना निवाला बना चुके हैं। उधर, वन परिक्षेत्र अधिकारी संगड़ाह विद्यासागर ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर प्रभावित पशुपालक को निर्धारित मुआवजा राशि जारी की जाएगी।