सिरमौर जिले के संगड़ाह-पालर-राजगढ़ मार्ग पर एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे दो लोग घायल हुए। गनीमत यह रही कि वाहन गहरी खाई में गिरने से बच गया और ग्रामीणों ने दोनों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया।
संगड़ाह।
गांव डुंगी के पास मंगलवार सायं तीखी ढलान में पिकअप पलटने से दो लोग घायल हुए। ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चालक और साथ बैठी महिला सीमा देवी को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए संगड़ाह अस्पताल पहुंचाया।
स्वास्थ्य अधिकारी ने दी जानकारी
अस्पताल में मौजूद डॉ. वैभव ने बताया कि चालक को बाजू में हल्की चोट आई थी, टांके लगाने के बाद उसे घर भेज दिया गया। महिला सीमा देवी को भी ज्यादा चोट नहीं आई और वह फिलहाल संगड़ाह अस्पताल में उपचाराधीन है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने शुरू की जांच
डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया था।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





