संगड़ाह की राखी शर्मा ने नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनकर पूरा किया फौजी बनने का सपना

सरकारी स्कूल में पढ़ी राखी क्षेत्र के अन्य छात्रों के लिए बनी प्रेरणास्रोत

HNN/संगड़ाह

सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह की रहने वाली राखी शर्मा का चयन भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट के पद पर होने से उनके परिचितों व परिजनों में भारी उत्साह है।

सगंड़ाह के सरकारी मॉडल स्कूल से 10वीं व 10+2 मेडिकल की पढ़ाई के बाद उन्होंने अकाल अकादमी अथवा इटरनल यूनिवर्सिटी बड़ू साहिब ने बी एस सी नर्सिंग की। कोरोना काल में बड़ू अस्पताल में सेवाएं देने वाली राखी वर्तमान में माता पद्मावती नर्सिंग कॉलेज नाहन में टीचिंग जॉब कर रही है।

राखी के अनुसार बचपन में वह फौजी बनने का सपना देखा करती थी, जिसके साकार होने से उनके परिजन उनसे ज्यादा उत्साहित हैं। सरकारी विद्यालय की इस मेधावी छात्रा के पिता सुशील शास्त्री जेबीटी टीचर तथा मां मधु बाला गृहणी है।

बहरहाल सरकारी स्कूल में पढ़ी राखी ग्रामीण इलाकों के अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनी है और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।


Copy Short URL


WA

by

Tags: