लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

श्री श्री 1008 सतगुरु अभेदानंद महाराज जी के 26वें महानिर्वाण दिवस महायज्ञ में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हरोली विधानसभा क्षेत्र के बीटन गांव स्थित समाधि वाली कुटिया में आयोजित महायज्ञ में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भक्ति भाव से भाग लिया। उन्होंने संतों से प्राप्त प्रेरणा को साझा करते हुए कहा कि यह भूमि आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत है और यहां धार्मिक आयोजनों से जनमानस जुड़ा रहता है। इस अवसर पर उन्होंने कई विकास कार्यों की जानकारी दी और ग्रामवासियों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

संत श्रद्धा और विकास के संगम का अवसर

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सतगुरु को श्रद्धांजलि और आध्यात्मिक ऊर्जा का सम्मान
समाधि वाली कुटिया में आयोजित 26वें महानिर्वाण दिवस महायज्ञ में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सतगुरु अभेदानंद महाराज जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि महाराज जी का जीवन समाज के लिए सेवा, संयम और सत्य का प्रकाशपुंज रहा है और उनका आध्यात्मिक योगदान आज भी मार्गदर्शन करता है।

धार्मिक आयोजनों से जुड़ा जनमानस और संतों से प्रेरणा
अपने संबोधन में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भूमि निरंतर धार्मिक आयोजनों से परिपूर्ण रहती है, जिससे आम जनता की आस्था ईश्वर से बनी रहती है। उन्होंने प्रमुख संतों से हुए संवाद का उल्लेख किया और बताया कि उनके अमृत वचनों से उन्हें प्रेरणा मिली है।

श्रीमद् भागवत कथा से मिली प्रदेशव्यापी सहभागिता
मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि जब उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करवाया, तो न केवल स्थानीय क्षेत्र बल्कि पूरे प्रदेश से लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, जो आस्था और विश्वास का प्रतीक है।

बीटन में विकास कार्यों की झलक
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि बीटन में अस्पताल निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है। पंचायतों और तालाबों के लिए करोड़ों रुपये की योजना बनाई गई है और खेल मैदान का निर्माण भी अंतिम चरण में है।

शिक्षा में क्रांति और महिला सशक्तिकरण की मिसाल
उन्होंने कहा कि हरोली क्षेत्र में कॉलेज, आईटीआई, लॉ कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, ट्रिपल आईटीआई और केंद्रीय विद्यालय जैसे शैक्षणिक संस्थान हैं। यह वही क्षेत्र है जहां पहले महिलाएं हस्ताक्षर करना नहीं जानती थीं, लेकिन आज उनकी बेटियां डॉक्टर और जज बन रही हैं।

लंगर भवन और कुटिया के लिए की गई घोषणाएं
कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित लंगर भवन का लोकार्पण किया। साथ ही समाधि वाली कुटिया को 10 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की और बीटन गांव के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]