HNN/ श्री रेणुका जी
जिला सिरमौर के उपमंडल श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की गनोग पंचायत के बड़ग गांव में 2 दुकानों में अचानक ही आग लग गई। दुकान के अंदर रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। वहीं दुकान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, इंदर सिंह चौहान निवासी बड़ग करियाना, जूते, हार्डवेयर व कॉस्मेटिक की दुकान चला रहा था। इस दौरान रात के समय दोनों दुकानों में अचानक ही चिंगारी सुलग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दोनों दुकानों के अंदर रखे सामानों को अपनी चपेट में ले लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जब आसपास मौजूद लोगों ने दुकान से आग की लपटे उठती देखी तो उन्होंने आग को बुझाने की काफी कोशिश की परंतु सफलता हाथ नहीं लगी। इस अग्निकांड में पीड़ित को 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं पीड़ित को प्रशासन की तरफ से 10,000 रुपए की फौरी राहत मुहैया करवाई गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




