लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

श्री रेणुका जी में 2 दुकानों में लगी आग, सारा सामान जलकर राख

Ankita | Aug 30, 2023 at 9:52 pm

HNN/ श्री रेणुका जी

जिला सिरमौर के उपमंडल श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की गनोग पंचायत के बड़ग गांव में 2 दुकानों में अचानक ही आग लग गई। दुकान के अंदर रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। वहीं दुकान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, इंदर सिंह चौहान निवासी बड़ग करियाना, जूते, हार्डवेयर व कॉस्मेटिक की दुकान चला रहा था। इस दौरान रात के समय दोनों दुकानों में अचानक ही चिंगारी सुलग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दोनों दुकानों के अंदर रखे सामानों को अपनी चपेट में ले लिया।

जब आसपास मौजूद लोगों ने दुकान से आग की लपटे उठती देखी तो उन्होंने आग को बुझाने की काफी कोशिश की परंतु सफलता हाथ नहीं लगी। इस अग्निकांड में पीड़ित को 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं पीड़ित को प्रशासन की तरफ से 10,000 रुपए की फौरी राहत मुहैया करवाई गई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841