श्री नैना देवी जी मंदिर न्यास की स्थापना के 40 वर्ष पूरे होने पर 16 और 17 दिसंबर को विशेष महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को अब हर वर्ष वार्षिक महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा।
बिलासपुर
दो दिवसीय महोत्सव में शैक्षणिक और खेल प्रतियोगिताएं
उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि स्थापना दिवस महोत्सव के दौरान उपमंडल स्तर पर भाषण, श्लोक, विज्ञान प्रश्नोत्तरी और चित्रकला जैसी शैक्षणिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, शतरंज, कबड्डी और बैडमिंटन जैसी खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा।
रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच और सामाजिक पहलें शामिल
जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा। इसके साथ ही “पैटनर्स ऑफ द टेम्पल” योजना का शुभारंभ किया जाएगा, जिसके तहत मंदिर के विकास में लगातार सहयोग देने वाले दानी सज्जनों को सम्मानित किया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्थानीय और बाहरी कलाकारों के साथ विशाल जागरण भी होगा
दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान एक विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ बाहरी कलाकारों को भी प्रस्तुति का अवसर मिलेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





