लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

श्री नयनादेवी / श्रावण अष्टमी मेला 25 जुलाई से: श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार प्रशासन, सुरक्षा और सुविधा के किए उत्कृष्ट इंतजाम

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

श्री नयनादेवी : शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी में श्रावण अष्टमी मेला 25 जुलाई से शुरू होकर 5 अगस्त तक पारंपरिक श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। मेले की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं और श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं।

बिलासपुर

श्रद्धालुओं के स्वागत को लेकर प्रशासन ने कमर कसी

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जर्मन हैंगर, छाया व्यवस्था और स्वच्छता पर विशेष जोर
अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं को प्रतीक्षा के दौरान छाया और विश्राम सुविधा देने हेतु जर्मन हैंगर लगाए जा रहे हैं। मंदिर परिसर के निकट पर्याप्त और स्वच्छ शौचालयों की भी व्यवस्था की गई है।

NAINA-DEVI.jpg

पार्किंग और यातायात के लिए बनाए गए ठोस प्लान
पंजाब की ओर से आने वाले भारी वाहनों के लिए समुचित पार्किंग की व्यवस्था की गई है। बस स्टैंड पर एक समय में केवल तीन बसें खड़ी रह सकेंगी, ताकि भीड़ को सुचारु रूप से नियंत्रित किया जा सके।

सुरक्षा के लिए हाईटेक इंतजाम
मंदिर परिसर में क्राउड एनालिटिक्स कैमरे लगाए जाएंगे और पूरे क्षेत्र में CCTV नेटवर्क स्थापित होगा। रात्रि के समय रास्तों पर स्ट्रीट लाइट्स लगाई गई हैं, जिससे श्रद्धालुओं की आवाजाही सुरक्षित बनी रहे।

पॉलिथीन पर सख्त प्रतिबंध, स्वास्थ्य सेवाएं चौबीसों घंटे
मेले के दौरान प्लास्टिक और पॉलिथीन का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। छह स्थायी और छह अस्थायी स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना की गई है, जो 24 घंटे सेवाएं देंगे। आपात स्थिति में एम्स बिलासपुर और आनंदपुर साहिब तक त्वरित एम्बुलेंस सेवा सुनिश्चित करने के लिए विशेष रोड प्लान तैयार किया गया है।

दरों की पारदर्शिता और स्वच्छ वातावरण प्रशासन की प्राथमिकता
पार्किंग शुल्क को लेकर पारदर्शिता बनाए रखने के लिए दरों को बड़े डिस्प्ले बोर्डों पर दर्शाया जाएगा। नगर परिषद को स्वच्छता बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छ वातावरण देना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]