लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

श्रावण अष्टमी / मेले की तैयारियों को लेकर विधायक सुदर्शन बबलू की बैठक, दिए साफ निर्देश

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

श्रावण अष्टमी / श्रावण अष्टमी मेले को सफल, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू ने अधिकारियों संग बैठक की। उन्होंने कहा कि यह मेला लाखों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा है, ऐसे में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

श्रद्धालुओं की सुविधा और स्वच्छता को प्राथमिकता
माईदास सदन में आयोजित बैठक में विधायक सुदर्शन बबलू ने सभी विभागों को आपसी तालमेल से कार्य करने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को हर सुविधा मिल सके। उन्होंने मेले को स्वच्छ, सुरक्षित और संगठित बनाने पर बल दिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

लंगर व्यवस्था के लिए तय हुआ समय
उन्होंने बताया कि भरवाईं से माता चिंतपूर्णी मंदिर तक लंगर लगाने की समय-सारणी तय की गई है। सुबह 6 से 9 बजे, दोपहर 12 से 3 बजे और शाम 6 से 9 बजे तक ही लंगर लगाने की अनुमति होगी। लंगर संचालकों को स्वच्छता और जनस्वास्थ्य नियमों का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है।

विधायक ने सुनीं लोगों की समस्याएं
बैठक के उपरांत विधायक बबलू ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं मौके पर ही सुलझाईं। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की समस्याओं का समाधान उनके द्वार पर देने को प्रतिबद्ध है।

उपस्थित अधिकारी और प्रतिनिधि
इस अवसर पर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष रविंद्र कुमार, एसडीएम अंब सचिन शर्मा, मंदिर अधिकारी अजय कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]