लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

श्याम सरण नेगी आज पहली बार घर से करेंगे मतदान, पहले बूथ पर मतदान की जताई थी इच्छा

PRIYANKA THAKUR | 2 नवंबर 2022 at 10:11 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / किन्नौर

तबीयत ठीक ना होने के चलते देश के प्रथम मतदाता श्याम शरण नेगी आज पहली बार घर से मतदान करेंगे। वे इस बार 34वीं बार मतदान कर अपना विधायक चुनेंगे। नेगी को चुनाव आयोग ने ब्रांड एंबेसडर बनाया है। 105 वर्षीय श्याम सरण नेगी बुधवार तीन बजे अपने घर से मतदान करेंगे।

बता दें कि पहले नेगी ने बूथ पर मतदान की इच्छा जताई थी। उन्होंने घर से मतदान डालने के लिए साफ मना कर दिया था। लेकिन एक-दो दिन से तबीयत ठीक ना होने के चलते उन्होंने अब घर से ही मतदान करने को कहा। उधर, उपायुक्त किन्नौर ने बताया कि प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वह 3:00 बजे के करीब घर से मतदान करेंगे। गौरतलब है कि हर बार जिला प्रशासन उन्हें घर से विशेष वाहन में कल्पा बूथ पर मतदान के लिए लेकर जाता था। यहां उनके स्वागत के लिए रेड कारपेट बिछाया जाता था और उन्हें सम्मानित किया जाता था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें