HNN/शिमला
शिमला के समरहिल में शिव मंदिर हादसे ने सभी को हैरान कर दिया है। हादसे में कई खुशहाल परिवार तबाह हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में एचपीयू के गणित विभाग दो प्रोफेसर परिवार सहित लापता हैं। दोनों प्रोफेसर की पहचान मानसी जिला सिरमौर से और प्रेम लाल शर्मा बिलासपुर के रूप में हुई है। प्रेम लाल के परिवार से उनकी पत्नी व बेटा और मानसी के परिवार से उनका पति हादसे में लापता है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार दिन भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में राहत व बचाव दलों को इनका कोई सुराग नहीं मिला है। सावन का अंतिम सोमवार को मंदिर में हवन यज्ञ की तैयारियां चल रही थी। सभी लोग अपने परिवार सहित मंदिर में जलाभिषेक के लिए हुए थे। जिनमें दोनों प्रोफेसर के परिवार भी शामिल थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि उस समय मंदिर परिसर में लगभग दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group