लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिलाई में 42 लाख की संपंदा जलकर हुई राख, 2 परिवार हुए बेघर, प्रशासन ने दी फौरी राहत

Ankita | 23 जनवरी 2024 at 2:26 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिलाई

जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पनोग के सिधोटी में 2 परिवारों के आशियाने जलकर राख हो गए है। जिसमें रमेश चंद सपुत्र नेंन सिंह का 30 लाख का जबकि बस्ती राम सपुत्र धन्गू राम का 12 लाख का नुकसान बताया गया है। दोनों के घर साथ-साथ लगे हुए थे। दोनों ही पूरी तरह जलकर राख हो गए है।

आग को स्थानीय लोगो के द्वारा बुझाने की कोशिश की गई मगर सफलता हाथ नहीं लगी। गनीमत तो यह रही कि इस आगजनि में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। घटना की जानकारी प्रशासन को जैसे ही मिली मौके पर अधिकारी पहुँच गए थे। आग किन कारणों से लगी थी इसको लेकर जाँच की जा रही है। बरहाल स्थानीय प्रशाशन के द्वारा फौरी राहत के तौर को रमेश कुमार को आठ हजार व बस्ती राम को चार हजार रुपए दिए गए है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

फौरी राहत शिलाई में चर्चा का विषय भी बना हुआ है। क्योंकि जितनी फौरी राहत दी गई है न तो उससे सर ढकने को तंबू आ सकता है और न ही परिवार के लिए बिस्तर खरीदे जा सकते है। स्थानीय लोग उसे फौरी राहत के तौर पर ऊंट के मुँह में जीरे की संज्ञा दे रहे है। पीड़ित परिवार इस घटना के बाद पूरी तरह सदमे में है।

परिवार के सदस्यों का कहना है कि उन्होंने तिनका-तिनका जोड़कर पूरी उम्र की कमाई को मकान में लगाया था। जो कि जलकर रख हो गया है। उधर, एसडीएस सुरेश सिंघा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि परिवार को 8 हज़ार और 4 हज़ार की फ़ोरी राहत दी गई है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जाँच भी की जा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें