लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

“मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” / 15 मार्च तक किसानों को फसल बीमा दस्तावेज मिलेंगे

हिमाचलनाउ डेस्क | 7 फ़रवरी 2025 at 8:49 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

चंबा: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) और मौसम आधारित फसल बीमा योजना (WBCIS) के तहत 1 फरवरी से 15 मार्च 2025 तक “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में किसानों को फसल बीमा पॉलिसी दस्तावेज वितरित किए जाएंगे, ताकि वे अपनी फसल सुरक्षा को लेकर जागरूक हो सकें।

कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस दौरान पंचायत स्तर पर विशेष शिविर आयोजित होंगे, जहां बीमा कंपनी और कृषि विभाग के अधिकारी किसानों को बीमा योजना की जानकारी देंगे। अभियान का उद्देश्य किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई और उनकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

किन किसानों को मिलेगा लाभ?

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: 7114 किसानों को गेहूं और जौं के बीमा दस्तावेज मिलेंगे।
  • मौसम आधारित फसल बीमा योजना: 1200 किसानों को मटर, आलू और लहसुन की फसल के दस्तावेज दिए जाएंगे।

फसल बीमा का पंजीकरण कैसे करें?

  • लोक मित्र केंद्र में जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
  • फोटो पहचान पत्र और खेत के खसरा नंबर का प्रमाण देना होगा।
  • ऋणी किसानों का बीमा बैंक द्वारा स्वचालित रूप से किया जाएगा।

सहायता के लिए संपर्क करें

  • भुवनेश कुमार (एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी, चंबा) – 98166 27278
  • मदन कुमार (क्षेमा जनरल इंश्योरेंस कंपनी) – 82194 38857
  • नजदीकी कृषि कार्यालय से भी जानकारी ले सकते हैं।

इस योजना का लाभ उठाकर किसान अपनी फसल की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें