लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

होम लोन एक्स्पो : सोलन में 07 व 08 फरवरी को सुनहरा अवसर

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 7 फ़रवरी 2025 at 5:00 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ब्याज दरों में छूट और प्रोसेसिंग फीस माफ, ग्राहकों को विशेष लाभ

होम लोन एक्स्पो का आयोजन
सोलन स्थित सेब मंडी में 07 व 08 फरवरी, 2025 को होम लोन एक्स्पो का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी पंजाब नैशनल बैंक, सोलन के मंडल प्रमुख दया नन्द कर्दम ने दी।

ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस में विशेष छूट
दया नन्द कर्दम ने बताया कि इस एक्स्पो के दौरान होम लोन लेने वाले ग्राहकों से बैंक द्वारा प्रोसेसिंग/अपफ्रंट फीस नहीं ली जाएगी। उन्होंने कहा कि टेक ओवर वाले मामलों के लिए कानूनी और मूल्यांकन शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। गृह ऋण पर ब्याज 8.4 प्रतिशत की दर से प्रारम्भ होगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कृषि ऋण की जानकारी भी उपलब्ध
उन्होंने कहा कि एक्स्पो में ग्राहकों को कृषि ऋण के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी, जिससे वे बैंक की योजनाओं का अधिकतम लाभ उठा सकें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें