HNN / शिलाई
शिलाई ब्लॉक कांग्रेस के महासचिव व मीडिया प्रभारी सुनील चौहान ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो का हार से मानसिक सन्तुलन बिगड़ गया है। तभी सोशल मीडिया पर कांग्रेस सरकार और उनके नेताओ को यह अनाप-शनाप बोल रहे है जो निंदनीय है। ये हार से इतने बौखला गए कि इन्हें कुछ नजर ही नही आ रहा है।
सुनील चौहान का कहना है कि चुनाव नजदीक आते ही पूर्व मुख्यमंत्री ने स्थानीय नेता के कहने पर चुनाव में फायदा मिलें, बिना सोंचे समझे आनन-फानन में घोषणा कर दी, जबकि बजट का प्रवाधान नही किया। वह बीजेपी के लोगो से पूछना चाहते है कि बिना बजट प्रवाधान के कार्यालय कैसे चल सकते है। कांग्रेस सरकार ने आते ही निर्णायक फैसले लिए है जो चुनाव में फायदे लेने के लिए खोले गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सुनील चौहान का कहना है कि जब हिमाचल में बीजेपी सरकार थी, तो बीजेपी सरकार ने भी राजा साहब द्वारा की गई कई संस्थानो को बन्द किया था जिसमे सतौन आईटीआई, कमरऊ साइंस ब्लॉक,टिम्बी सब्जी मंडी, कफोटा कॉलेज में साइंस ब्लॉक, जाखना में होस्टल, लाधि क्षेत्र की कई पानी की स्कीमें, 6 सड़के लाधि क्षेत्र की, शिलाई आईपीएच स्कीमें, 18 स्कूल जो अपग्रेड किये थे उनको जयराम सरकार ने कैंसिल किया था, जो बदले की भावना से किये थे।
सुनील चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो 10 अहम वादे किए है, वह बहुत जल्द पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द कैबिनेट का विस्तार होने वाला है, जिसमे शिलाई से हर्षवर्धन चौहान को अहम रोल मिलने वाला है ताकि सिरमौर विकास के मामले में आगे बढ़े।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group