HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के तहत आज राजधानी शिमला व आसपास भागों में जमकर मेघ बरसे है। इसके अलावा चोटियों में हल्की बर्फबारी हुई है। शिमला शहर में करीब 1.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 24 अक्तूबर को भी प्रदेश के मैदानी, मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। इसके बाद 25 से 28 अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। 29 अक्तूबर को फिर बारिश-बर्फबारी की संभावना है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रदेश में अब ठंड शुरू हो गई है। इसके साथ ही ऊपरी क्षेत्रों में लोगों को पुरे दिन और निचले क्षेत्रों में सुबह शाम गर्म कपड़ो का सहारा लेना पड़ रहा है। सर्दी के चलते तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




