लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिमला में चिट्टा तस्करी पर बड़ा प्रहार , छह गिरफ्तार

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 19 फ़रवरी 2025 at 11:24 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / शिमला

अंतरराज्यीय नेटवर्क के तार, अधिकारी और महिला भी शामिल

शिमला पुलिस ने चिट्टा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच अलग-अलग मामलों में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें शिमला में नशे का नेटवर्क चलाने वाला सरगना गुरमीत, अंतरराज्यीय गिरोह के मुख्य आरोपी संदीप शाह के साथ बैंक खातों में लेनदेन करने के आरोप में तहसील कल्याण अधिकारी मुकुल चौहान और महिला आरोपी अंकिता नेगी को गिरफ्तार किया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

डेढ़ लाख रुपये कैश और नशे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

मल्याणा में पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुलदीप ठाकुर को डेढ़ लाख रुपये नकद और चिट्टे के साथ पकड़ा है। इसी बीच, रोहड़ू पुलिस ने चिट्टा तस्कर शाही महात्मा के मुख्य साथी नीरज जिल्टा को भी गिरफ्तार किया है।

विकासनगर से पकड़ा गया आरोपी, अदालत ने भेजा रिमांड पर

एक अन्य मामले में पुलिस ने विकासनगर से दानिश को 1.83 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। तहसील कल्याण अधिकारी और महिला आरोपी को सीजेएम की अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को 20 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। जांच के दौरान पुलिस को बैंक खातों में लेनदेन और अन्य सबूत मिले हैं, जो गिरोह के विस्तार का संकेत देते हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि दोनों आरोपी खुद नशे के आदी हैं या केवल तस्करी में शामिल थे।

शिमला पुलिस अब तक 33 लोगों को कर चुकी है गिरफ्तार

शिमला पुलिस अब तक संदीप शाह समेत उसके 33 साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है। कुछ समय पहले पुलिस ने शाह को कोलकाता से पकड़ा था। पुलिस का दावा है कि गिरोह में करीब 400 लोग शामिल हैं। शक के घेरे में आए कुछ अन्य लोगों को थाना सदर में बुलाकर पूछताछ की गई, जिसके बाद गिरफ्तारियां हुईं।

आरोपी अधिकारी पर विभागीय कार्रवाई की तैयारी

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की निदेशक किरण भडाना ने बताया कि आरोपी तहसील कल्याण अधिकारी मुकुल चौहान के खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश में लगी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें