HNN/ शिमला
शिमला शहर से आम आदमी पार्टी से जुड़े नेता शिमला शहर की महिला प्रधान ममता चंदेल, नाभा वार्ड की प्रधान वीना रघुवंशी, छोटा शिमला वार्ड के युवा प्रधान साहिल ठाकुर, इंजन घर वार्ड से सह संयोजक योगेश कुमार व इसी वार्ड की प्रधान पल्लवी शर्मा ने आम आदमी पार्टी का दामन छोड़कर आज कांग्रेस का दामन थाम लिया।
आप से जुड़े ये सभी नेता शिमला शहर से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश जनारथा के समर्थन में अपने कार्यकर्ताओं सहित कांग्रेस में शामिल हुए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कांग्रेस में शामिल हुए इन आप नेताओं का स्वागत करते हुए इनसे पार्टी की मजबूती व विधानसभा चुनावों में हरीश जनारथा की जीत सुनिश्चित करने के लिये एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके बाद में इन नेताओं ने शिमला ग्रामीण के कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह से भी भेंट की और उन्हें इन चुनावों में जीत के लिए शुभकामनाएं दी। विक्रमादित्य सिंह ने इन युवा नेताओं का कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद युवाओं के हितों की पूरी रक्षा की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





