लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिमला: बनूटी में तीन दुकानें जलकर राख,

Shailesh Saini | 21 अक्तूबर 2025 at 10:47 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

दुकानदारों ने कोर्ट विवाद में साजिश का लगाया आरोप

हिमाचल नाऊ न्यूज़ शिमला

राजधानी शिमला के बनूटी (Banuti) क्षेत्र में बीती रात (तारीख) को एक गंभीर अग्निकांड की घटना सामने आई है, जिसमें तीन दुकानें जलकर पूरी तरह राख हो गईं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस घटना में लाखों रुपये के सामान का नुकसान होने का अनुमान है।हालांकि, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन प्रभावित दुकानदारों ने इसे किसी शरारती तत्व की करतूत बताते हुए सीधे तौर पर दुकान मालिक पर आग लगाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

कोर्ट विवाद को लेकर गंभीर आरोपदुकानदारों का आरोप है कि उनका इन दुकानों को खाली करने को लेकर दुकान मालिक के साथ लंबे समय से कोर्ट में विवाद चल रहा है।

दुकानदारों का कहना है कि इसी विवाद और दबाव के चलते उन्हें आशंका है कि दुकान मालिक ने ही कथित तौर पर शरारती तत्वों के माध्यम से इस घटना को अंजाम दिया है ताकि दुकानों को खाली करवाया जा सके।दुकानदारों ने पुलिस से इस पहलू की गहन जांच करने की मांग की है।

अग्निशमन दल ने आग पर पाया काबू

जैसे ही स्थानीय लोगों ने दुकानों से आग की लपटें उठते देखीं, तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई। अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीनों दुकानें पूरी तरह जल चुकी थीं और दुकानों में रखा सारा सामान राख हो गया था।

शुरुआती अनुमान के अनुसार, इस अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।पुलिस ने दुकानदारों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के वास्तविक कारणों और दुकानदारों द्वारा लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने के कारणों और इसमें किसी की साजिश होने का खुलासा हो पाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]