लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिमला के रिज पर अटल बिहारी वाजपेयी को दी गई श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री व राज्यपाल सहित अनेक गणमान्य रहे मौजूद

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आज भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सहित अनेक गणमान्य इस अवसर पर उपस्थित रहे।

शिमला

मुख्यमंत्री ने किए विचार साझा
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वाजपेयी जी एक प्रखर और सच्चे राजनीतिज्ञ थे, जिनके विचारों की स्पष्टता और सिद्धांतों की दृढ़ता ने उन्हें देशभर में सम्मान दिलाया। उन्होंने याद दिलाया कि कुल्लू जिले के प्रीणी गांव में उनका घर है और हिमाचल से उनका गहरा लगाव था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

राज्यपाल ने बताई सादगी और आदर्श की मिसाल
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक दूरदर्शी राजनेता थे, जिन्होंने सत्ता में रहते हुए भी सर्वोच्च नैतिक मूल्यों को कायम रखा। उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते थे और भ्रष्टाचार से हमेशा दूर रहे। सत्य, निष्ठा और मूल्य-आधारित राजनीति ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है।

उपमुख्यमंत्री व अन्य नेताओं ने भी किया नमन
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधायक हरीश जनारथा, महापौर सुरेंद्र चौहान, उप-महापौर उमा कौशल और अनेक पार्षदों ने भी वाजपेयी जी को नमन किया। उपायुक्त अनुपम कश्यप और जिला प्रशासन के अधिकारी भी श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहे।

देशभक्ति गीतों ने बनाया माहौल भावुक
श्रद्धांजलि सभा में कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीत और भजनों का आयोजन किया गया। पूरे वातावरण में वाजपेयी जी की स्मृतियाँ गूंज उठीं और श्रद्धांजलि सभा ने उन्हें एक महान नेता, कवि और भारतीय राजनीति के आदर्श व्यक्तित्व के रूप में याद किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]