शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आज भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सहित अनेक गणमान्य इस अवसर पर उपस्थित रहे।
शिमला
मुख्यमंत्री ने किए विचार साझा
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वाजपेयी जी एक प्रखर और सच्चे राजनीतिज्ञ थे, जिनके विचारों की स्पष्टता और सिद्धांतों की दृढ़ता ने उन्हें देशभर में सम्मान दिलाया। उन्होंने याद दिलाया कि कुल्लू जिले के प्रीणी गांव में उनका घर है और हिमाचल से उनका गहरा लगाव था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
राज्यपाल ने बताई सादगी और आदर्श की मिसाल
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक दूरदर्शी राजनेता थे, जिन्होंने सत्ता में रहते हुए भी सर्वोच्च नैतिक मूल्यों को कायम रखा। उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते थे और भ्रष्टाचार से हमेशा दूर रहे। सत्य, निष्ठा और मूल्य-आधारित राजनीति ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है।
उपमुख्यमंत्री व अन्य नेताओं ने भी किया नमन
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधायक हरीश जनारथा, महापौर सुरेंद्र चौहान, उप-महापौर उमा कौशल और अनेक पार्षदों ने भी वाजपेयी जी को नमन किया। उपायुक्त अनुपम कश्यप और जिला प्रशासन के अधिकारी भी श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहे।
देशभक्ति गीतों ने बनाया माहौल भावुक
श्रद्धांजलि सभा में कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीत और भजनों का आयोजन किया गया। पूरे वातावरण में वाजपेयी जी की स्मृतियाँ गूंज उठीं और श्रद्धांजलि सभा ने उन्हें एक महान नेता, कवि और भारतीय राजनीति के आदर्श व्यक्तित्व के रूप में याद किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group