लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिमला नगर निगम चुनाव में 58.97 फीसदी मतदान

Ankita | 2 मई 2023 at 9:55 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

04 मई को प्रातः 10:00 बजे शुरू होगी मतगणना

HNN/ शिमला

शिमला में नगर निगम चुनाव के लिए मंगलवार को करवाए गए मतदान में 58.97 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया। बारिश के चलते सुबह के समय मतदान केंद्रों पर कम ही मतदाता पहुंचे। हालांकि, दोपहर के समय मतदान ने रफ्तार पकड़ ली।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कंगनाधार को छोड़कर शहर के ज्यादातर वार्डाें में मतदान शांतिपूर्ण रहा। बता दें शहर के कुल 93920 में से 55385 मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें 29504 पुरुष और 25881 महिला मतदाता शामिल हैं। साल 2017 में हुए नगर निगम चुनाव में 57.8 फीसदी मतदान हुआ था।

सभी 34 वार्डों में कुल 153 मतदान केंद्र स्थापित किए थे। सभी केंद्रों पर शाम 4:00 बजे मतदान खत्म हो गया। शहर के 34 वार्डाें से कुल 102 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन सबका भविष्य अब ईवीएम में बंद हो गया है।

04 मई को मतों की गिनती प्रातः 10 बजे से होगी और पोस्टल बैलट 04 मई को प्रातः 10 बजे तक लिए जायेंगे। इस बार मतगणना छोटा शिमला स्कूल में करवाई जा रही है। दोपहर 12:00 बजे तक स्थिति साफ हो जाएगी कि शहर में किसकी सरकार बनने जा रही है।

किस वार्ड में कितना हुआ मतदान

भराड़ी वार्ड में कुल 1438 पुरुष मतदाताओं में से 867 ने मतदान किया जबकि कुल 1232 महिला मतदाताओं में से 732 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इसी प्रकार रुलदू भट्टा वार्ड में कुल 2076 पुरुष मतदाताओं में से 1172 ने मतदान किया जबकि कुल 1737 महिला मतदाताओं में से 983 महिलाओं ने मतदान किया।

कैथू वार्ड में कुल 1566 पुरुष मतदाताओं में से 922 ने मतदान किया जबकि कुल 1349 महिला मतदाताओं में से 779 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया। अन्नाडेल वार्ड में कुल 1528 पुरुष मतदाताओं में से 906 ने मतदान किया जबकि कुल 1548 महिला मतदाताओं में से 938 महिलाओं ने मतदान किया।

समरहिल वार्ड में कुल 1294 पुरुष मतदाताओं में से 919 ने मतदान किया और कुल 1311 महिला मतदाताओं में से 882 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया। 483 ने मतदान किया जबकि कुल 684 महिला मतदाताओं में से 581 महिलाओं ने मतदान किया।

सांगटी वार्ड में कुल 2105 पुरुष मतदाताओं में से 1212 ने मतदान किया जबकि कुल 1756 महिला मतदाताओं में से 989 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मल्याणा वार्ड में कुल 650 पुरुष मतदाताओं में से 420 ने मतदान किया जबकि कुल 516 महिला मतदाताओं में से 361 महिलाओं ने मतदान किया।

पंथाघाटी वार्ड में कुल 1346 पुरुष मतदाताओं में से 656 ने मतदान किया जबकि कुल 1185 महिला मतदाताओं में से 528 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया। कसुम्पटी वार्ड में कुल 1468 पुरुष मतदाताओं में से 785 ने मतदान किया जबकि कुल 1393 महिला मतदाताओं में से 753 महिलाओं ने मतदान किया।

छोटा शिमला वार्ड में कुल 1958 पुरुष मतदाताओं में से 1243 ने मतदान किया जबकि कुल 1660 महिला मतदाताओं में से 993 महिलाओं ने मतदान किया। विकास नगर वार्ड में कुल 2128 पुरुष मतदाताओं में से 1182 ने मतदान किया जबकि कुल 2033 महिला मतदाताओं में से 1134 महिलाओं ने मतदान किया।

कंगनाधार वार्ड में कुल 1098 पुरुष मतदाताओं में से 566 ने मतदान किया जबकि कुल 980 महिला मतदाताओं में से 523 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया। पटयोग वार्ड में कुल 1447 पुरुष मतदाताओं में से 751 ने मतदान किया जबकि कुल 1329 महिला मतदाताओं में से 696 महिलाओं ने मतदान किया।

न्यू शिमला वार्ड में कुल 1379 पुरुष मतदाताओं में से 760 ने मतदान किया जबकि कुल 1278 महिला मतदाताओं में से 701 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया। खलिनी वार्ड में कुल 2108 पुरुष मतदाताओं में से 1280 ने मतदान किया जबकि कुल 1840 महिला मतदाताओं में से 1059 महिलाओं ने मतदान किया।

कनलोग वार्ड में कुल 1759 पुरुष मतदाताओं में से 1011 ने मतदान किया जबकि कुल 1556 महिला मतदाताओं में से 839 महिलाओं ने मतदान किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें