शिमला।
राजधानी शिमला से धर्मशाला के लिए निकली एचआरटीसी बस शनिवार सुबह एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गई। यह बस घनाहट्टी के पास अचानक सड़क से बाहर निकल गई, लेकिन ड्राइवर की समझदारी से सभी 34 सवारियों की जान बच गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।
ब्रेक फेल होने से बिगड़ा नियंत्रण
जानकारी के अनुसार, बस आईएसबीटी शिमला से सुबह 9:40 बजे धर्मशाला के लिए रवाना हुई थी। करीब 10:30 बजे जब बस घनाहट्टी के पास पहुंची तो अचानक ब्रेक फेल हो गई। स्थिति को संभालते हुए ड्राइवर ने तुरंत बस को दूसरी ओर मोड़ दिया, जिससे बस खाई में गिरने से बच गई। घटना के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया, हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
ड्राइवर की सतर्कता से बची 34 जानें
बस चालक की त्वरित प्रतिक्रिया और सूझबूझ से संभावित बड़ा हादसा टल गया। यात्रियों ने चालक की प्रशंसा करते हुए कहा कि उसकी बहादुरी और समझदारी से आज कई परिवारों की खुशियां बरकरार हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एचआरटीसी अधिकारी मौके पर पहुंचे और बस को सड़क से हटाने की कार्रवाई शुरू की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





