शिमला: शिमला के कैथू क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। स्थानीय लोगों ने नगर निगम आयुक्त से मिलकर इस सड़क के निर्माण को रुकवाने की मांग की है। उनका आरोप है कि यह सड़क केवल कुछ चुनिंदा लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाई जा रही है, जबकि इससे आम जनता को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
स्थानीयों ने जताई दुर्घटनाओं की आशंका
कैथू निवासियों का कहना है कि इस सड़क के खुलने से क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही बढ़ेगी, जिससे खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। साथ ही, सड़क दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ जाएगी।
80 के दशक में दुर्घटना के बाद बंद की गई थी सड़क
कैथू के पूर्व पार्षद सुनील धर ने बताया कि यह सड़क 80 के दशक में एक दर्दनाक हादसे के बाद बंद कर दी गई थी। उन्होंने कहा, “उस समय एक वाहन की चपेट में आने से एक बच्चे को गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद स्थानीय लोगों और प्रशासन ने मिलकर इस सड़क को बंद कर दिया था। आज भी वह बच्चा पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाया है।”
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सुनील धर ने आरोप लगाया कि महज कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए इस सड़क को दोबारा खोला जा रहा है, जबकि इसके चलते क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सड़क खुलने से भीड़भाड़ और सुरक्षा संबंधी खतरे बढ़ेंगे।
स्थानीय लोग कर रहे हैं विरोध
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले कई दशकों में किसी भी जन प्रतिनिधि ने इस सड़क को खोलने की मांग नहीं उठाई थी। अब अचानक इसे खोलने का निर्णय लोगों के हित में नहीं है। उन्होंने नगर निगम से इस मुद्दे पर पुनर्विचार करने की मांग की है और कहा है कि यदि सड़क खोली जाती है तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group