लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिक्षण संस्थानों में सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविरों का आयोजन करें : उपायुक्त

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / नाहन

रोड सेफ्टी पर बैठक में लिया गया निर्णय, युवाओं को किया जाएगा जागरूक

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने रोड सेफ्टी से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

शिक्षण संस्थानों में नियमित जागरूकता शिविरों का आयोजन

उपायुक्त ने जिला चिकित्सा अधिकारी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं और डाइट जैसे संस्थानों में नियमित रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाए। इससे छात्रों और युवाओं को सड़क सुरक्षा के नियमों की विस्तृत जानकारी मिलेगी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

काला अंब से पांवटा तक रहने वाले लोगों को किया जाएगा जागरूक

इसके अलावा, काला अंब से पांवटा तक सड़क किनारे रहने वाले लोगों को दुर्घटना के समय बचाव कार्य करने की जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि स्थानीय नागरिकों को इस बारे में प्रशिक्षित करना जरूरी है ताकि सड़क दुर्घटना की स्थिति में वे त्वरित सहायता प्रदान कर सकें।

अब तक 16 सड़क सुरक्षा शिविर आयोजित

उपायुक्त ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर अब तक जिले में 16 जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। इसके अलावा, नाहन शहर के प्रमुख स्थानों पर सड़क सुरक्षा साइनेज भी लगाए गए हैं ताकि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

इस बैठक में उपमंडल दंडाधिकारी राजीव सांख्यान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय पाठक, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन आलोक जुनैजा, डीएसपी रमाकांत ठाकुर, राष्ट्रीय राजमार्ग के नितीश शर्मा और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चौहान सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]