बिना मंजूरी विदेश के निजी दौरे करने वाले शिक्षकों पर होगी कार्यवाही
HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में शिक्षकों को विदेश जाने के लिए पहले विभाग की मंजूरी लेना अनिवार्य होता है। नियमों के तहत अब जो भी शिक्षक बिना मंजूरी विदेश के निजी दौरे करेंगे उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, शिक्षा विभाग के ध्यान में आया है कि कई प्रधानाचार्य, मुख्य अध्यापक और प्रवक्ता विभाग से मंजूरी लिए बिना विदेश के दौरे कर रहे हैं। यह दौरे किन कार्य के लिए हैं, इसकी जानकारी विभाग को नहीं दी जा रही है। निदेशालय द्वारा एक सर्कुलर जारी किया गया है।
इसके साथ फॉर्मेट भी भेजा गया है। फार्मेट के माध्यम से पूछा गया है कि कितने शिक्षकों ने विदेश का दौरा किया। विदेश जाने का कारण क्या था। क्या इसके लिए विभाग व संबंधित अधिकारी से अनुमति ली गई थी या नहीं। विदेश दौरे से वापस आने के बाद उन्होंने कब ज्वाइन किया। कितने दिनों तक वह विदेश दौरे पर रहे।