HNN/ चंबा
जिला चंबा में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के परिजनों ने इस बाबत पुलिस थाना तीसा में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने बयान में बताया कि आरोपी की उससे पिछले 1 साल से दोस्ती थी और उसने शादी करने का वायदा भी किया था। आरोपी ने नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए थे । परन्तु कुछ समय बाद युवती को पता चला कि लड़के की किसी और के साथ मंगनी हो गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
घटना के बाद नाबालिग ने इस बाबत अपने परिजनों को बताया। जिसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और कहा कि आरोपी को जल्द ही हिरासत में लिया जाए।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पीड़िता का सिविल अस्पताल तीसा में मेडिकल करवाया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





