HNN/ सोलन
हिमाचल में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। मामला जिला सोलन के नालागढ़ का है, यहां शातिर घर के बाहर खड़ी पिकअप चुरा कर फरार हो गए हैं। गाड़ी के मालिक रणजीत सिंह निवासी सैणीमाजरा ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में गाड़ी के मालिक ने बताया कि उसने ढेरोवाल में अपने घर के बाहर गाड़ी को खड़ा किया हुआ था। इस दौरान जब वह सुबह कहीं जाने के लिए घर से बाहर आया तो उसने देखा कि उसकी गाड़ी वहां मौजूद नहीं थी। यह देखकर रणजीत के होश उड़ गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसके बाद उसने इधर-उधर के क्षेत्रों में अपनी गाड़ी की तलाश की, परंतु कहीं कोई सुराग नहीं लगा। गाड़ी के मालिक ने पुलिस से इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को जल्द हिरासत में लेने की गुहार लगाई है। मामले की पुष्टि डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस जल्द ही आरोपी को सीसीटीवी कैमरे की सहायता से ढूंढ निकालेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





