लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शातिरों ने विदेश भेजने के नाम पर सात लोगों से ठगे लाखों रुपए, मामला दर्ज

Ankita | 13 जून 2024 at 2:34 pm

HNN/ मंडी

जिला मंडी के बल्ह पुलिस थाने के अंतर्गत एक ठगी का मामला सामने आया है। मामले में 2 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान सरवन कुमार निवासी गांव कन्डयाह उपमंडल सुंदरनगर जिला मंडी और पंजाब के होशियारपुर के गांव भडयाल निवासी सोढ़ी राम के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को दी शिकायत में डाकघर कुम्मी के गांव कठयाहल के दुनी चंद ने बताया कि उसकी सरवन कुमार से मुलाकात हुई और उसने विदेश भेजने की बात कही। जिसके बाद उसके 6 अन्य दोस्त भी आरोपी की बातों में आ गए। जिसके बाद सरवन ने पंजाब के सोढ़ी राम से मिलकर पासपोर्ट बनाने के लिए पहले सभी दोस्तों से 20-20 हजार लिए और पासपोर्ट के मेडिकल के लिए जालंधर बुलाया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस दौरान भी सभी से 3500 रुपये लिए गए। बाद में सभी से 2.70 लाख रुपये प्रति युवक मांगे गए। सभी ने यह धनराशि दे दी, लेकिन अब उक्त व्यक्ति पासपोर्ट के लिए कोई जवाब नहीं दे रहा है। लिहाज़ा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]