HNN/ बिलासपुर
पुलिस थाना तलाई के तहत चोरी का मामला सामने आया है। इस दौरान चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस दौरान शातिर दुकान से 4 एंड्राइड फोन, 10 कीपैड फोन व मोबाइल की एसेसरीज और एक सीपीयू उड़ा ले गए।
वही बरठीं बाजार में वशिष्टा कम्युनिकेशन नाम से मोबाइल की दुकान चलाने वाले दुकान के मालिक विजय सिंह ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। विजय सिंह ने बताया कि रात को अज्ञात शातिर उसकी दुकान में घुस गए और अंदर रखे सामान पर हाथ साफ़ कर गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सुबह जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था और अंदर से सामान गायब था। वहीं पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है साथ ही आगामी तहकीकात जारी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group