HNN/ नाहन
जिला मुख्यालय नाहन में इन दिनों लोगों के चेहरे से मास्क ही गायब हो गए हैं। आलम यह है कि शहर में इक्का-दुक्का लोगों के मुंह पर मास्क नजर आते हैं बाकी शहर में ऐसे घूमते हैं जैसे कोविड-19 का खतरा पूरी तरह से टल चुका हो। जिले में कोरोना के मामले कम होने के बाद से ही लोग भी कोविड संक्रमण की रोकथाम के नियमों को लेकर लापरवाह नजर आ रहे हैं।
हिमाचल नाउ न्यूज़ की टीम द्वारा जब बस स्टैंड, बड़ा चौक, दिल्ली गेट और नया बाजार का दौरा किया गया तो लोगों के चेहरे से मास्क गायब पाए गए। ना तो दुकानदार मास्क पहने हुए नजर आए और ना ही लोग। दुकानों में लोग बिना मास्क के ही खरीददारी करते हुए नजर आए। हालाँकि भीषण गर्मी के चलते लोग दिन के वक्त बेहद कम घरों से बाहर निकल रहे हैं। इन दिनों लोग सुबह-शाम के समय ही बाजारों में खरीदारी करने को तवज्जो दे रहे हैं।
खास तौर पर शाम के वक्त नाहन के बाजार में लोगों की ज्यादा भीड़ होती है। परंतु इस भीड़ के बीच भी गिने-चुने लोग ही मास्क पहन रहे हैं। इतना ही नहीं हिमाचल पथ परिवहन निगम सहित निजी बसों में भी ना तो चालक परिचालक मास्क पहन रहे हैं और ना ही सवारियां। बता दें कि बेशक जिला सहित राज्य में संक्रमण के मामले बेहद कम है।
बावजूद इसके लोगों की लापरवाही भारी पड़ सकती है। अगर आगामी दिनों के दौरान भी लोग ऐसे ही लापरवाह रहे तो वह वक्त दूर नहीं जब संक्रमण के मामलों में उछाल आएगा और एक बार फिर सरकार को सख्ती करनी पड़ेगी।