Himachalnow / कुल्लू
पुलिस थाना भुंतर के दलासणी क्षेत्र में घटना , आरोपी की पत्नी ने दी शिकायत
पुलिस थाना भुंतर के तहत दलासणी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में घर में रखे 1.42 लाख रुपए कैश और जरूरी फाइलों व कागजात पर पैट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस घटना की शिकायत आरोपी की पत्नी ने पुलिस में दर्ज करवाई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पत्नी को प्रताड़ित करने के भी लगे आरोप
शिकायतकर्ता महिला धनवंती ने बताया कि उसकी वर्ष 2012 में ललित के साथ शादी हुई थी। कुछ वर्षों तक सब ठीक चला, लेकिन बाद में पति ने मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
महिला के अनुसार, पति अक्सर मारपीट करता था और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकियां देता था। पीड़िता ने बताया कि पति की हरकतों से परेशान होकर उसने कई बार उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन उसकी आदतें लगातार बिगड़ती गईं।
नशे की हालत में घर में लगाई आग
शिकायत के अनुसार, आरोपी ने चार दिन पहले शराब के नशे में घर की अलमारी से 1.42 लाख रुपए कैश निकाला और इसके साथ कुछ जरूरी दस्तावेज और फाइलें भी बाहर निकालीं। इसके बाद उसने उन सभी कागजातों पर पैट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
आगजनी की इस घटना से परिवार को आर्थिक नुकसान भी हुआ है। पीड़िता ने कहा कि पति की इन हरकतों से वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो चुकी है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group