मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने किया लोकार्पण, लेखक को दी बधाई
HNN/नाहन
शमशेर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) नाहन के प्रधानाचार्य व जलापड़ी निवासी राजकुमार चौहान द्वारा लिखित चार पुरस्तकों का मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने लोकार्पण किया। इस दौरान नाहन के विधायक अजय सोलंकी और जिला परियोजना अधिकारी व प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक राजीव ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुुक्खू ने मुख्यमंत्री कार्यालय में देर रात को राजकुमार चौहान द्वारा लिखी हिमाचल एक झलक.., वेटेड पॉवर्टी इनडेक्स.., कंसाइज इंडियन इकनॉमी.., और राइट टू इम्पलाइमेंट एंड इटस इम्पेक्ट ऑन इंडियन इकनॉमी.., का विमोचन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राजकुमार चौहान की प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने विश्वास जताया कि यह पुस्तकें जिस उद्देश्य के लिए लिखी गई हैं, वह अवश्य पूरा करेंगी।
राजकुमार चौहान ने बताया कि अलग-अलग विषय की यह पुस्तकें युवाओं को जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए लाभप्रद है, वहीं बेरोजगारी को कैसे कम करें इस पर भी विस्तृत प्रकाश डाला है, जो सरकार के लिए बेहद उपयोगी रहेगी।