Himachalnow / कांगड़ा
800 मीटर लंबे पुल से हिमाचल-पंजाब के बीच बढ़ेगी संपर्क सुविधा, टेंडर प्रक्रिया पूरी
पोंग बांध के डाउन स्ट्रीम पर बनेगा नया पुल
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में व्यास नदी पर प्रदेश का सबसे लंबा पुल बनने जा रहा है। यह पुल पोंग बांध के डाउन स्ट्रीम क्षेत्र में निर्माणाधीन है और इसकी कुल लंबाई करीब 800 मीटर होगी। केंद्र सरकार की सेतु बंधन योजना के तहत इस परियोजना को 104 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृति प्रदान की गई है।
बजट जारी, टेंडर आबंटित, कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद
लोक निर्माण विभाग फतेहपुर मंडल के अधिशासी अभियंता विनय कुमार ने जानकारी दी कि पुल निर्माण के लिए आवश्यक बजट विभाग को प्राप्त हो चुका है और टेंडर भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि परियोजना को लेकर पहले कुछ औपचारिकताओं और तकनीकी स्वीकृतियों की आवश्यकता थी, जिन्हें अब पूरा कर लिया गया है। चंडीगढ़ में प्रस्तावित फुल बॉडी मीटिंग में अंतिम एनओसी मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद कार्य शुरू किया जाएगा।
लोगों को मिलेगी बड़ी राहत, सीमावर्ती क्षेत्रों की कनेक्टिविटी होगी मजबूत
अधिशासी अभियंता ने बताया कि वर्तमान में पोंग बांध की सुरक्षा को लेकर लगाई गई पाबंदियों के कारण स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नए पुल के बनने से न केवल फतेहपुर क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा, बल्कि हिमाचल और पंजाब के बीच आवाजाही भी सरल और सुगम हो जाएगी। यह पुल सीमावर्ती क्षेत्रों में सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




