HNN/ मंडी
मंडी जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने वॉल्वो बस में सवार एक युवक से चिट्टा बरामद किया है।
जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर पुंघ में नाकाबंदी के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान हर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी।
इसी बीच मनाली जा रही वॉल्वो बस को जांच के लिए रुकवाया गया। जब पुलिस बस की जांच कर रही थी तो उसमें सवार पंकज कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी पलोहटा डाकघर अप्पर बैहली तहसील सुंदरनगर पुलिस टीम को सामने पाकर घबरा गया। युवक की गतिविधियों पर संदेह जब पुलिस को हुआ तो उसकी तलाशी ली गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 15.16 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। उधर, डीएसपी दिनेश कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे मौके से हिरासत में लिया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





