HNN/ऊना
उद्योग प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कामगारों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस से डीसी कार्यालय तक रोष रैली निकाली। कामगारों का आरोप है कि उद्योग प्रबंधन ने उन्हें 2 महीने का वेतन नहीं दिया है। भारतीय मजदूर संघ के सचिव राकेश शर्मा ने कहा कि उद्योग प्रबंधन द्वारा कामगारों का वेतन दबाया जा रहा है और उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कामगारों को उनका जायज हक दिलाने के लिए प्रशासन को हस्तक्षेप करना चाहिए।
जिला परिषद सदस्य कमल सैनी ने कहा कि उद्योग के एचआर मैनेजर और अन्य अधिकारी कामगारों का वेतन देने में टालमटोल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उद्योग में श्रम कानून की अवहेलना की जा रही है और श्रम विभाग के अधिकारियों का रवैया भी कामगारों के प्रति सही नहीं है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए कामगारों को उनका जायज हक दिलाया जाए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस प्रदर्शन में भारतीय मजदूर संघ के सचिव राकेश शर्मा, जिला परिषद सदस्य कमल सैनी व महर्षि वाल्मीकि एवं गुरु रविदास एकता सभा के अध्यक्ष अमित वाल्मीकि विशेष रूप से मौजूद रहे। कामगारों ने उद्योग प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी मांगों के लिए प्रशासन से हस्तक्षेप करने की अपील की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





