HNN/नाहन
नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तीन पंचायतों के प्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र वासियों की मांग को देखते हुए नाहन से वृन्दावन और राजस्थान के बागड़ के लिए बस चलाए जाने की मांग उठाई है। ग्राम पंचायत बनकला, सतीवाला और मात्तर के पंचायत प्रतिनिधियो ने बस चलाए जाने की मांग को लेकर विधायक अजय सोलंकी को उप-मुख्यमंत्री के लिए ज्ञापन भी सौंपा गया है। पंचायत प्रतिनिधि कमल शर्मा, रजनी देवी, अलका देवी ने क्षेत्र के सैंकड़ो लोगों की ओर से मांग उठाते हुए कहा कि वृन्दावन और बागड़ दोनों क्षेत्रों के लिए भारी तादात में लोग धार्मिक यात्रा पर जाते हैं।

अलका देवी, रजनी देवी का कहना है कि इन दोनों प्रमुख धार्मिक क्षेत्रों में जाने के लिए टैक्सी चालक भारी भरकम किराया भी वसूलते हैं। उन्होंने बताया कि अब यदि वाया दिल्ली होकर वृन्दावन बस चलाई जाती है तो इससे न केवल लोगों को राहत मिलेगी बल्कि प्रदेश पथ परिवहन को भी अच्छी आमदनी होगी। वहीं कमल शर्मा का कहना है कि गुरु गोरख नाथ जी के टीले और बागड़ के लिए पूरे वर्ष भर श्रद्धालु सिरमौर से राजस्थान जाते है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि इस धार्मिक क्षेत्र के लिए बस सुविधा न होने के चलते लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। इन्होंने बताया कि जिला सिरमौर के हरिपुरधार, श्री रेणुका जी, संगड़ाह और पच्छाद के बहुत बड़े क्षेत्र में गुग्गा पीर की बहुत मान्यता है। इस क्षेत्र के लोग निमित रूप से राजस्थान के बागड़ देश आते जाते रहते हैं। अपनी इस मांग को लेकर तीनों पंचायत के प्रतिनिधि का एक मंडल बीते कल नाहन के विधायक अजय सोलंकी से भी मिला। विधायक ने इन सभी लोगों को उचित आश्वासन देते हुए परिवहन मंत्री और प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से जल्द से जल्द इस पर बात करने का आश्वासन भी दिया।
वहीं जिला सिरमौर के एचआरटीसी के डीडीएम संजीव बिष्ट इन धार्मिक क्षेत्रों में बस चलाए जाने को लेकर पहले भी कई बार मांग उठी है। डीडीएम का कहना है कि यह दोनों धार्मिक रुट एचआरटीसी के लिए काफी फायदेमंद भी साबित होगी। बिष्ट ने कहा कि फिलहाल उनके पास बसों की कमी है और इस रुट के लिए उन्हें तीन बसों सहित 4 अतिरिक्त स्टाफ की जरूरत होगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group