लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

वीर सैनिकों के सम्मान में शिमला में होगी ‘जय हिन्द सभा’, कांग्रेस करेगी आयोजन

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शिमला

वीर सैनिकों को सम्मान देने के उद्देश्य से पीटरहॉफ में होगा विशेष आयोजन

कार्यक्रम की घोषणा
उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने बताया कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी 30 मई 2025 को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभियान के अंतर्गत शहीद सैनिकों को समर्पित ‘जय हिन्द सभा’ का आयोजन करेगी। यह आयोजन प्रातः 10 बजे शिमला स्थित पीटरहॉफ होटल में किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मुख्यमंत्री और कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल
बैठक की अध्यक्षता करते हुए केवल सिंह पठानिया ने बताया कि इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू, कांग्रेस कोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद अजय माकन, और हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। इस सभा में प्रदेश के विभिन्न जिलों से पूर्व सैनिक भी भाग लेंगे।

वीरों के बलिदान को मिलेगा सम्मान
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन सैनिकों को श्रद्धांजलि और सम्मान देना है जिन्होंने 1962, 1971 और कारगिल युद्धों में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। परमवीर चक्र विजेता शहीद मेजर सोमनाथ और हाल ही में शहीद हुए सूबेदार पवन सिंह जरियाल जैसे वीरों का योगदान इस सम्मान समारोह का केंद्र रहेगा।

पूर्व सैनिकों को मिल रही सरकार की विशेष प्राथमिकताएं
पठानिया ने कहा कि हिमाचल एकमात्र राज्य है जो शहीद सैनिकों के परिजनों को 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दे रहा है। इसके अलावा पूर्व सैनिकों को सरकारी नौकरियों में भर्ती और पदोन्नति में प्राथमिकता मिल रही है। मुख्यमंत्री के प्रयासों से केंद्र सरकार के समक्ष हिमालयन रेजीमेंट के गठन की भी मांग रखी गई है, जिससे युवाओं को सेना में नई संभावनाएं मिलेंगी।

जय हिन्द सभा की तैयारियों का लिया जायजा
केवल सिंह पठानिया ने पीटरहॉफ होटल का दौरा कर आयोजन की तैयारियों का निरीक्षण भी किया और इसे सफल बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]