लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

वीरभद्र सिंह के नाम पर सीमा कॉलेज , रोहड़ू को मिली 100 करोड़ की सौगात

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
30 नवंबर, 2024 at 8:00 pm

Himachalnow / शिमला

शिमला जिले के रोहड़ू स्थित राजकीय महाविद्यालय सीमा का नाम अब पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नाम पर होगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में इस बदलाव की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने महाविद्यालय में बीएड कोर्स शुरू करने और मल्टीपर्पज भवन के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता का भी आश्वासन दिया।

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, जिन्होंने 60 साल के राजनीतिक करियर में 14 चुनाव लड़े, आठ बार विधायक, छह बार मुख्यमंत्री और पांच बार सांसद रहे। उन्होंने बिशप कॉटन स्कूल शिमला और सेंट स्टीफन कॉलेज दिल्ली से शिक्षा प्राप्त की।

उन्होंने छात्रावास के निर्माण को उदार वित्तीय सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया और कहा कि कॉलेज में बहुउद्देशीय भवन भी बनाया जाएगा। ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में शिक्षा स्तर निरंतर नीचे गिरा । राज्य सरकार जनहित में कड़े निर्णय ले रही है जिसके आने वाले समय में धरातल पर सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा और रोजगार के बेहतर अवसर सुनिश्चित करने के लिए नए व्यवसायिक पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। राज्य सरकार भविष्य की चुनौतियों के लिए युवाओं को तैयार करने के लिए प्रयासरत है।

 रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र को 100.95 करोड़ रुपये की सौगात दी। उन्होंने 29.22 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक सीए स्टोर का लोकार्पण किया जिसकी क्षमता 700 मीट्रिक टन से बढ़कर अब 2031 मीट्रिक टन हो गई है। इसके सीए स्टोर से क्षेत्र के सेब बागवानों को बहुत लाभ मिलेगा। यह सीए स्टोर अल्ट्रा मॉर्डन ग्रेडिंग की सुविधा से भी लैस है, जिसकी क्षमता 5 मीट्रिक टन प्रति घंटा है। इस स्टोर में 20.93 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक मशीनें स्थापित की गई हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841